आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Service extension to Doctors and Personnel Till June 30 कोरोना के बढ़ते खतरे एवं वैक्सीनेशन को तेज करने की कवायद के बीच दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त डॉक्टरों एवं स्टॉफ की सेवा विस्तार का फैसला किया है। अब दिल्ली सरकार ने इन्हें 30 जून तक काम सेवा विस्तार देने की तैयारी की है। दिल्ली सरकार ने इन्हें वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, कोविड अस्पताल में काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुबंध के तहत लिया था।
कोरोना के बढ़ते मामले देख उठाया कदम Service extension to Doctors and Personnel Till June 30
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अजय विष्ट ने इस बाबत एक पत्र दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तहत जारी किया है। 11 अप्रैल को जहां 601 केस थे वहीं, बीते कुछ दिनों में कोविड 19 के केसों में उछाल देखने को मिला है। इससे एक्टिव केसों की संख्या 3975 पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या काफी कम है।