इंडिया न्यूज, गुरुग्राम (Development news )। मानेसर नगर निगम में शामिल गांव सिकंदरपुर बढ़ा में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का सरपंच सुंदर लाल यादव ने शुभारंभ किया। उन्होंने नारियल फोड़कर कार्य का शुरुआत करते हुए कहा कि इस सीवरेज लाइन के लग जाने के बाद क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त होगी। गांवों के लगातार हो रहे विस्तार के मद्देनजर अब गांव-गांव में सीवेरज लाइन जरूरी हो गई है। उन्होेंने कहा कि पूरे गांव में इस सीवरेज लाइन का क्षेत्रफल करीब 12 किलोमीटर होगी। इस सीवरेज लाइन पर 5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
उन्होंने कहा कि शहरों के साथ गांवों का भी समुचित विकास कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता के प्रयासों से गांव-गांव में विकास के कार्यों को गति मिल रही है। कहीं शिक्षा के स्तर में सुधार का काम हो रहा है तो कहीं कालेज निर्माण की शुरुआत की जा रही है तो कहीं स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है तो कहीं अन्य मूलभूत सुविधाओं को नये सिर से कार्यान्वित किया जा रहा है।
विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि विधायक सत्यप्रकाश जरावता की सक्रियता की वजह से ही आज मानेसर को विश्व के मानचित्र पर मजबूती मिली है। उन्होंने नगर निगम बनवाकर यहां के विकास के नए मार्ग खोल दिए है। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी काम को प्रमुखता से करवा रही है। ऐसा होने से क्षेत्र की जनता का विश्वास भी सरकार में बढ़ा है। सीवरेज लाइन के शुभारंभ के अवसर पर सतप्रकाश, शिवनारायण यादव, समाजसेवी सुंदर लाल, मेंबर ओमप्रकाश, मेंबर पवन, राजबीर यादव, भरतलाल, प्रदीप यादव, दिनेश यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : सिगरेट के लिए 10 रुपये न देने से व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार
यह भी पढ़े : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 450 नए केस