होम / Sex Reassignment Surgery: सेक्स चेंज करवाना हुआ आसान, अब फ्री में होगी सर्जरी

Sex Reassignment Surgery: सेक्स चेंज करवाना हुआ आसान, अब फ्री में होगी सर्जरी

• LAST UPDATED : November 27, 2022

Sex Reassignment Surgery:

Sex Reassignment Surgery: कई बार किसी व्यक्ति का सेक्सुअल नेचर उसके शरीर के हिसाब से मेल नहीं खाता है तो उसे एक सर्जरी करानी पड़ती है। जिसे सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी कहा जाता हैं। इसमें पैसा बहुत ज्यादा खर्च होता है। आपको बता दे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अब इसे फ्री में करने के लिए कवायद हो रही है। इसी के साथ दिल्ली महिला आयोग के दखल के बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को इस बाब के लिए एक सर्कुलर भेजा है। जिसमें कहा गया है कि अगर अस्पतालों के पास बर्न और प्लास्टिक वार्ड है और प्लास्टिक सर्जन उपलब्ध हैं तो फ्री में SRS सर्जरी शुरू की जाए।

10-15 लाख आता है खर्च

आपको बता दे इसे आयोग ने एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर बताया है क्योंकि उसकी तरफ से कई महीनों से इस दिशा में प्रयास किए जा रहे थे। आपको बता दे DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारे हस्तक्षेप के बाद सभी सरकारी अस्पतालों में सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी फ्री होने जा रही है। प्राइवेट अस्पतालों में इसी प्रक्रिया में 10-15 लाख रुपये का खर्च आता है और ट्रांसजेंडर इतना खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।’

जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

इसके आगे स्वाति मालीवाल ने कहा कि जब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में यह सभी सुविधाएं फ्री हैं तो ट्रांसजेडर इस प्रक्रिया के लिए भुगतान क्यों करें। यह सर्जरी उनके जीवन के लिए जरूरी है। बता दे मालीवाल ने आगे कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि इस सर्कुलर का ठीक तरह से पालन हो। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी ट्रांसजेंडर को कोई समस्या होती है तो वह हमसे हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सकते हैं।’

 

ये भी पढ़े: ‘भाजपा एक वीडियो बनाने वाली कंपनी है’ ,केजरीवाल ने बीजेपी पर ली चुटकी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox