होम / Share Market Fraud: 300 रु के लालच में आकर लगवाया 23 लाख का चूना, जानें पूरा मामला

Share Market Fraud: 300 रु के लालच में आकर लगवाया 23 लाख का चूना, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : May 16, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज), Share Market Fraud: एक 29 साल के युवक को दिल्ली पुलिस ने एक महिला से 23.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला को शेयर मार्केट में निवेश के बदले भविष्य में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा दिया था। शुरू में, वह महिला को अच्छा फायदा दिखाकर उसका भरोसा जीतने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही महिला उस पर विश्वास करने लगी, उसने पैसों को हड़पना शुरू कर दिया।

Share Market Fraud: 11 डेबिट कार्ड, 17 सिम….

पुलिस की जांच से पता चला है कि आरोपी का नाम मोहम्मद दाऊद है। धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी17 मोबाइल सिम कार्ड्स, 11 डेबिट कार्ड्स, 4 पासबुक, 15 चेक बुक्स, दो स्टैम्प्स और एक फोन का प्रयोग करता था। पुलिस ने उसके पास से ये साड़ी चीजे बरामद कर ली है। साथ ही साथ जो 8.55 लाख रुपए आरोपी ने महिला से ठगे थे वो भी पुलिस ने उसके बैंक खाते से बरामद कर लिए है। मगर मिली सुचना के मुताबिक बाकी ठगी के पैसे वह अलग अकाउंट में पहले से ही ट्रांसफर कर चूका था।

महिला ने दी ये जानकारी

DCP जॉय टिर्की के मुताबिक 10 अप्रैल महिला ने ठगी की FIR दर्ज कराई। हम आपको बता दें की महिला की उम्र 32 साल है। वह नॉर्थ-ईस्ट साइबर पुलिस स्टेशन में अपने साथ हुई 23.5 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज करने आयी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट के संपर्क में आई, जिसने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का वादा किया। फिर वह इस लालच में आ गयी।

महिला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वेबसाइट पर मौजूद नंबर से आरोपी को संपर्क किया था। आरोपी ने भारी रिटर्न कमाने के लालच से शेयर बाजार में पैसा लगाने को लेकर सलाह दे थी। शुरू में सिर्फ 1,000 रुपए की राशि से ट्रेडिंग शुरू करने के लिए महिला को राज़ी किया था। महिला ने बताया की उन्हें पहली ट्रेडिंग के बाद 1,300 रुपए मिले। इसके बाद वह लालच में आकर आरोपी पर भरोसा कर बैठी और उसके जाल में फस गयी।

Share Market Fraud:  बाद में किया ऐसे घोटाला

आरोपी ने उसके बाद महिला से बड़ी रकम लगाने को कहा। फिर जैसे ही बड़ी रकम मिली, उसने महिला की कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। अधिकारी ने कहा, ‘टीम ने आरोपी का पता लगाया और मंगलवार को छापेमारी करते हुए दिल्ली के मौजपुर इलाके के एक किराए के मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया।’ साथ ही साथ एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘दाऊद अपने एक सहयोगी की मदद से लोगों को ठगता था, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox