इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
शिवसेना के नवनियुक्त दिल्ली प्रदेश प्रमुख मंगतराम मुंडे का आज वीपी हाउस में सैंकडों शिवसैनिकों ने जोरदार स्वागत किया। गत सप्ताह प्रदेश प्रमुख मंगतराम मुंडे व शिवसेना नेता अर्जुन जैन मुम्बई दौरे पर थे जहां उन्होंने शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना के दिल्ली प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद चन्द्रकांत खैरे, वरिष्ठ शिव सेना नेता व सांसद अनिल देसाई व सामना के कार्यकारी सम्पादक संजय राऊत से मिलकर पार्टी की आगामी योजनाओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुम्बई में दिल्ली के शिवसेना नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया तथा उत्तर भारत में पार्टी के विस्तार को लेकर व्यापक मंथन हुआ।
मंगतराम मुंडे ने शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद दिल्ली में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी दिल्ली में जोरदार कार्य करेगी और पार्टी की नीतियों से भारी जनसमर्थन जुटायेगी। मुंडे ने कहा कि दिल्ली सिर्फ देश की राजधानी ही नहीं राजनीति का भी केन्द्र है। यहां पार्टी की नीतियों को धार देने की जरूरत है। इसके लिए शिव सैनिक हाईकमान के निदेर्शानुसार पूरी तत्परता से कार्य करेंगे। नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख ने सभी शिव सैनिक का हृदय से धन्यवाद करते हुए उन्हे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया।