Shobha Yatra on Hanuman Janmotsav: देश की राजधानी दिल्ली में आज हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने की तैयारी थी।खबर थी कि जहांगीरपुरी इलाके में आज शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए इलाके में दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। लेकिन इस बीच खबर आई है कि जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक में शोभायात्रा रद्द कर दी गई है। हालांकि, जहांगीरपुरी के अन्य इलाकों में शोभा यात्रा जारी है।
आज 2 शोभायात्राओं की अनुमति थी। एक यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो चुकी है। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। दूसरी यात्रा के लिए तैयारी जारी है, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है: जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा पर जितेंद्र कुमार मीणा, DCP नॉर्थ वेस्ट,… pic.twitter.com/I3TR9muBpZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
बता दें हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हर साल निकाली जाने वाली शोभायात्रा को दिल्ली पुलिस ने पहले मना कर रही थी लेकिन आज सुबह पुलिस ने दो हिंदू संगठनों को सीमित क्षेत्र में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी।
मालूम हो पिछले साल जहांगीरपुरी के जिस इलाके में हिंसा भड़की थी, वहां लोगों के गली से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। गेटों पर भी ताले लटके हुए हैं। सुरक्षा बलों को भी टुकड़ों में इलाके में तैनात किया गया है, जो हर संवेदनशील गतिविध पर नज़र रख रहे हैं।