Delhi Excise Policy Scam : आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है। बता दें, सिसोदिया की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि सीधे तौर पर सिसोदिया से जुड़ा कोई साक्ष्य है ही नहीं।
सिसोदिया के वकील सिंघवी ने पिछली सुनवाई में अदालत को सूचित किया था कि मामले की तत्काल सुनवाई की जरूरत है, क्योंकि सिसोदिया अपनी पत्नी की गंभीर स्वास्थ्य समस्या के कारण अंतरिम जमानत की मांग कर रहे हैं। बता दें, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 26 फरवरी को सिसोदिया को लंबी पूछ-ताछ के बाद अरेस्ट किया था। इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ केस में ईडी जांच कर रही है।
also read ; दिल्ली में हवाई सेवाओं पर मौसम की मार, कई उड़ानों को करना पड़ा डायवर्ट