होम / Shraddha Murder Case: नहीं हो पाया आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट, जानें वजह

Shraddha Murder Case: नहीं हो पाया आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट, जानें वजह

• LAST UPDATED : November 25, 2022

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा सेशन गुरुवार, 24 नवंबर को हुआ था। आरोपी आफताब की तबीयत खराब होने के कारण पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं हो पाया है। आफताब की तबीयत अगर ठीक होती है तो उसे शुक्रवार, 25 नवंबर को भी बुलाया जा सकता है। आपको बता दें कि आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का फर्स्ट सेशन मंगलवार, 22 नवंबर को रोहिणी के एफएसएल में हुआ था।

आज  आफताब को पुलिस लेकर जाएगी FSL 

बता दें कि फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी यानि की FSL के पीआरओ संजीव के गुप्ता ने जानकारी दी कि आफताब को बुखार की शिकायत होने की वजह से गुरुवार को पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा रह गया था जिसके बाद आज शुक्रवार, 25 नवंबर के दिन पुलिस आरोपी को फिर से FSL लेकर जाएगी। इसके बाद बाकी पॉलीग्राफ टेस्ट फिर से जारी रहेगा। फिर, आफताब को पुलिस फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से वापस ले जाएगी।

इसलिए होता है नार्को टेस्ट

आफताब की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी का नार्को टेस्ट करवाया जाएगा। सूत्रों का मामले को लेकर कहना है कि सोमवार को आरोपी के नार्को टेस्ट किए जाने की आशंका है। पॉलीग्राफ जांच में सांस की दर, रक्तचाप और नब्ज जैसी शारीरिक गतिविधियों को दर्ज किया जाता है। आपको बता दें कि इन आंकड़ों का इस्तेमाल इस बात का पता लगाने के लिए किया जाता है कि व्यक्ति सही में सच बोल रहा है या फिर नहीं।

ये भी पढ़ें: चांदनी चौक में लगी भंयकर आग, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox