Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस पुरे जोर के साथ आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास कर रही है। इस समय पूरे देश की निगाहें इस हत्याकांड पर टिकी हुई हैं। हर कोई आरोपी को सलाखो के पीछे देखना चाहता है, और पुलिस भी यह नहीं चाहती कि इस केस को लेकर उसकी फजीहत हो। खुद दिल्ली पुलिस आयुक्त ने गंभीरता से मामले की जांच करने का आदेश दिया हुआ है।
आपको बता दे इस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दरअसल पुलिस के हाथों 18 अक्तूबर का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। रविवार को दक्षिण जिले के तलाशी अभियान चलाया गया है। बता दे रविवार सुबह 6:00 बजे से तलाशी अभियान शुरू किया गया है। दक्षिण जिले के हर थाने से 10-10 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई है। यह पुलिसकर्मी 6 किलोमीटर के दायरे में फैले जंगल में श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश कर रहे हैं।
आपको बतो दे शनिवार की सुबह दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर मेटल डिटेक्टर के साथ गुरुग्राम पहुंची। पुलिस ने कई घंटे डीएलएफ फेज-2 के खाली प्लॉट और जंगलों की खाक छानी की। दरअसल पुलिस को आशंका है कि वारदात में वक्त इस्तेमाल किए गए हथियार को आफताब ने यहां ठिकाने लगाया है, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली और दोपहर बाद उसे खाली हाथ लौटना पड़ा।
ये भी पढ़े: गिरगिट की तरह रंग बदल रहा आफताब