Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं और आज इस केस में पुलिस को अहम सुराग मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब दो साल पहले ही श्रद्धा को मारना चाहता था इतना ही नहीं उसने श्रद्धा को काटकर फेंकने की धमकी भी दी थी।
बता दें श्रद्धा ने दो साल पहले 23 नवंबर को पुलिस में आफताब के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उसने लिखा था कि “आफताब उसको गला दबाकर मारना चाहता था और काटकर फेंक देगा।” श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आगे लिखा था कि “आफताब का परिवार ये बात जानता है कि आफताब मुझे मारता है और हत्या करना चाहता है।”
श्रद्धा की शिकायत से यह पता चलता है कि आफताब का परिवार उसका साथ दे रहा था। श्रद्धा ने आगे लिखा था, “आफताब पर उसके परिवार का आशीर्वाद है, आफताब का परिवार वीकेंड में हमसे मिलने आता है। मैं अब तक उसके साथ थी क्योंकि हम शादी करने वाले थे। आफताब मुझे ब्लैकमेल कर रहा है और मारने की धमकी दे रहा है। मुझे कुछ भी चोट पहुंची तो जिम्मेदार आफताब होगा।”
ये भी पढ़ें:शानदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, ये है सेंसेक्स और निफ्टी का हाल