Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला तिहाड़ जेल में बंद है। आज आफताब को साकेत अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यवाही में शामिल कराया गया। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि जांच चल की जा रही है।
आरोपी आफताब ने महरौली पुलिस को खुली चुनौती दी हुई है। उसने कहा है कि श्रद्धा को मैंने मारा है, दम है तो शरीर के टुकड़े और औजार बरामद करके दिखाओ। आरोपी इस चुनौती को बार-बार दोहरा रहा है। पुलिस को उसके इस आत्मविश्वास को देखकर ताज्जुब हो रहा है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि जब महरौली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था तो आफताब ने कहा था कि मैंने श्रद्धा को मारा है। हिम्मत है तो शरीर के टुकड़े बरामद करके दिखाओ। इस चुनौती को अब वह लगातार दोहरा रहा है। पुलिस श्रद्धा के सिर और धड़ को अभी तक बरामद नहीं कर सकी है।
ये भी पढ़ें: नंबर आने पर भी नहीं काटे बाल तो युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर सैलून पर चलाई गोली, आरोपी गिरफ्तार