Friday, July 5, 2024
HomeCrimeShraddha Murder Case: आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट आज, बचा हुआ सत्र होगा...
Shraddha Murder Case:

Shraddha Murder Case: श्रद्धा का हत्यारा यानी आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट अभी पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ है। बता दें कि पॉलिग्राफी टेस्ट के दूसरे मुख्य-सत्र के दौरान उसे खांसी व बुखार हो गया था जिस कारण मशीन उसके जवाबों को ठीक से रिकार्ड नहीं कर पाई और उसका टेस्ट अधूरा ही रह गया। लेकिन आज (28 नवंबर) को टेस्ट का बचा हुआ सत्र पूरा होगा।

खांसी और बुखार ने बिगड़े सारे काम   

बता दें कि कोर्ट के आदेशों पर दिल्ली पुलिस ने टेस्ट करने के लिए रोहिणी स्थित एफएसएल से संपर्क किया था। जहां आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट का पहले सत्र हुआ था और दूसरे मुख्य-सत्र में खांसी व बुखार की वजह से मशीन ठीक से रिकार्ड नहीं कर पाई थी।

कोर्ट ने तय की थी ये तारीख

एफएसएल के अधिकारियों का कहना है कि एफएसएल सोमवार सुबह 9:30 बजे खुल जाएगी। अब देखना ये है कि दिल्ली पुलिस आरोपी को कितने बजे लेकर आती है। बता दें कि कोर्ट ने टेस्ट व नार्को कराने के लिए दिल्ली पुलिस को 28, 29 नवंबर और 5 दिसंबर तारीखें दी हैं।

ये भी पढ़ें: डीयू में आज दूसरा स्पॉट राउंड, खाली सीटों के लिए करें आवेदन
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular