Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ा सबूत मिला है। आफताब के बाथरूम में खून के ट्रेस पाए गए हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने FSL और CFSL से क्राइम सीन की जांच कराई थी। फॉरेंसिक जांच में आफताब के बाथरूम में खून के धब्बे मिलने की जानकारी दी गई।
आफताब के बाथरूम की टाइल्स पर खून के धब्बे पाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले एफएसएल को रसोई से भी कुछ खून के निशान मिले थे। एफएसएल की जांच के अलावा पुलिस ने ज्यादा तकनीक से लैस सीएफएसएल से भी सबूत इकट्ठा कराए थे। वहीं, सीएफएसएल की रिपोर्ट आने में अभी दो हफ्ते लगेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि आफताब के नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होना है। इसकी इजाजत साकेत कोर्ट ने सोमवार को दे दी थी। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जरूरत को देखते हुए कभा भी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है। इसके लिए डॉक्टर्स और एक्सपर्ट की टीम भी बिल्कुल तैयार है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को नार्को टेस्ट होगा। बता दें कि दोनों ही टेस्ट के लिए आफताब ने सहमति जताई है।
ये भी पढ़ें: फार्महाउस में चल रही पार्टी में आबकारी विभाग ने मारा छापा, 65 से ज्यादा शराब की बोतलें की जब्त