Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला वाली की जमानत याचिका पर आज साकेत कोर्ट में सुनवाई होनी थी। जोकि अब खत्म हो चुकी है। सुनवाई के दौरान वकील की तरफ से कोर्ट में कहा कि आफताब की तरफ से वकालत नामा आ चुका है। इस पर जज ने जवाब में कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल से जो रिपोर्ट आई है, उसमें ये कहा गया है कि आफताब ने किसी वकील को नहीं रखा है।
कोर्ट ने आगे कहा कि आफताब ने अपने लिए वकील रखा है या नहीं, इसके लिए आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पेश किया जाए। इसके बाद ही मामले की सुनवाई होगी।
बता दें कि वकील अविनाश ने आफताब की जमानत याचिका लगाई थी और अब सोमवार को अविनाश आफताब से मिलेगा। जिसके बाद आफताब बताएगा कि वो जमानत याचिका लगाना चाहता है या नहीं। वहीं कोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 22 दिसंबर दी है।
ये भी पढ़ें: पति के शराब पीने पर भड़की पत्नी तो शख्स ने खुद को लगाई आग, मां साहित 5 लोग झुलसे