Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का बुधवार को पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा सेशन हुआ है। बता दे रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में आफताब का यह टेस्ट करीब चार घंटे से चल रहा है। आपको बता दे इसके बाद पुलिस प्रयोगशाला से आफताब को लेकर दक्षिणी दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस संबंध में एफएसएल की निदेशक दीप वर्मा ने कहा कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी है। उससे सवाल पूछे जा रहे हैं, हो सकता है कि कल भी आफताब को टेस्ट के लिए बुलाया जाए।
आपको बता दे पॉलीग्राफ टेस्ट में मनोवैज्ञानिकों ने आफताब से उसके रिलेशनशिप से लेकर श्रद्धा के मर्डर तक कई सवाल पूछे। इस दौरान कमरे में दो कुर्सी व एक टेबल है।
बता दे एक मनोवैज्ञानिक पूछताछ करके बाहर तो दूसरा कमरे के अंदर जा रहे है। पूछताछ के दौरान सबसे पहले उसके बारे में पूछताछ कर उसे रिलेक्स किया गया। सात सवाल पूछने के बाद श्रद्धा की हत्या से संबंधित सवाल पूछे गए। इस दौरान आरोपित की पल्स रेट में उतार-चढ़ाव हुआ।
मनोवैज्ञानिक उसी सवाल के आस-पास के सवाल पूछ रहे हैं जिस सवाल के दौरान वह असहज हुआ उन्हें अंडरलाइन किया गया। अंडरलाइन किए गए सवालों को ही घुमा-फिराकर नार्को टेस्ट के दौरान पूछा जाएगा। टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
ये भी पढ़े: पुलिस के हाथों लगे आजाद गैंग के चार बदमाश, देशभर में करते है हथियारों की सप्लाई