Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी सूचना हाथ लगी है। दरअसल, दिल्ली पुलिस कि एक टीम को मामले की जांच के लिए मुंबई भेजा गया था। जहां ये पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा के साथ वर्ष 2020 व 2021 में मारपीट की थी। इस दौरान उसके मुंह व शरीर पर कई जगह चोट आई थी और मुंबई के तीन अस्पताल में इलाज करवाया। लेकिन अस्पताल में पूछताछ के दौरान वह गिरने से चोट लगने का कारण बताती थी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस टीम ने मुंबई के तीन अस्पतालों के दो डॉक्टरों को मिलाकर 16 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।जहां डाक्टरों ने बताया कि श्रद्धा ने उन्हें कभी भी मारपीट की बात नहीं बताई, इसी कारण उसकी एमएलसी नहीं बनवाई गई।
वहीं दिल्ली पुलिस ने मुंबई में श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नाडर व श्रद्धा के बॉस रह चुके करण बहरी के बयान भी दर्ज किए हैं। इन दोनो ने बताया है कि श्रद्धा ने उन्हें भी कभी मारपीट की बात नहीं बताई। लेकिन बाद में जब श्रद्धा ने एक बार पुलिस में शिकायत की तो उन्हें पता लगा कि आफताब श्रद्धा को मारता पीटा था।
ये भी पढ़ें: गीता काॅलोनी में पुलिस को 29 मुर्गों की तलाश, रातों-रात दुकान से चोरी हुए मुर्गे