Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस श्रद्धा केस से जुड़े हर पहलू की जांच-पड़ताल कर रही हैं। आपको बता दे मंगलवार को साकेत अदालत स्थित मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने जल्लाद आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। पुलिस ने बताया की आफताब से पूछताछ जारी है। अभी श्रद्धा के शव के पूरे हिस्से नहीं मिले है और अभी उनकी तालाश जारी है।
आपको बता दे अदालत ने आफताब की चार दिन पुलिस हिरासत बढ़ा दी है। आफताब के वकील ने बताया की आफताब ने पुलिस को तालाब का स्केच बनाकर दिया है। आफताब के वकील ने आफताब से मिलने की अर्जी लगाई है। वकील ने कहा कि आफताब की गिरफ्तारी के बाद उनको आफताब से नहीं मिलने दिया है। अदालत ने अविनाश को आफताब से मिलने की मंजूरी दे दी है।
आपको बता दे आफताब पूनावाला ने कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है कि श्रद्धा ने उसको उकसाया था। जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा को मार डाला। यह घटना काफी दिन पुरानी है। आरोपी को सही से याद नहीं आ रहा है। आरोपी ने अदालत को बताया कि वो पुलिस को सारा मामला बता चुका है।
आपको बता दे आरोपी आफताब श्रद्धा के टुकड़े और औजारों का हिसाब रखता था। यह खुलासा आफताब के फ्लैट में मिले नोट से हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को श्रद्धा के सिर और धड़ को तलाशने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया था, लेकिन अभी पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
ये भी पढ़े: पुरानी थार को करा रहे थे मॉडिफाइ, पर कोर्ट ने सुना दी सजा