Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में जांच कर रही पुलिस को आरोपी आफताब के फ्लैट से कई चीजें मिली हैं जिनके सहारे पुलिस हत्या की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच कर रही पुलिस जब आफताब के फ्लैट पर पहुंची तो उसके किचन में खून के धब्बे नजर आए हैं जिसे फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है।
बता दें कि आफताब के किचन से जो खून के धब्बे मिले हैं उनको फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धब्बे किस चीज के है। पुलिस ने जांच कर बताया कि आफताब के घर में मिले फ्रीज को केमिकल से साफ किया गया था, ताकि पकड़े जाने पर आफताब फोरेंसिक जाँच को चखमा दे सके।
वहीं दिल्ली पुलिस जल्द ही श्रद्धा के पिता को डीएनए सैंपल के लिए बुलाने वाली है। जिसके बाद उनका ब्लड सैंपल को और श्रद्धा के हड्डियां के सेम्पल को फॉरेसिंक जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद फॉरेसिंक लैब डीएनए की जांच करेगी।
ये भी पढ़ें: पुलिस के हाथ लगा एक और सबूत, आफताब के फोन ने किया यह खुलासा