इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। कासन गांव में बाबा बिसाह के मंदिर पर निंबी गांव महेन्द्रगढ़ जिले की यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली होनहार बेटी दिव्या तंवर का स्वागत कर बधाई दी गई। इसके साथ ही साथ लूहारी गांव जिला झज्जर में शुभम कुमार चौहान को भी यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट करके बधाई दी गई। इसके साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए इन दोनों को प्रेरणा स्त्रोत बताया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर विजय सिंह नंबरदार के साथ शेर सिंह चौहान सरपंच गांव वजीरपुर, तिलकराज चौहान अध्यक्ष राजपूत सभा गुरुग्राम, धर्म सिंह चौहान, मदन सिंह चौहान, विनोद कुमार चौहान, कप्तान प्रेम पाल सिंह, विनोद चौहान एडवोकेट, मोतीलाल, समुंदर पहलवान, गब्बू सरपंच गौशाला सांवत प्रधान, विनोद, देवेंद्र चौहान व नरेंद्र फौजी भी मौजूद रहे। डाक्टर विजय सिंह चौहान ने कहा कि दिव्या तंवर और शुभम कुमार चौहान ने देशभर में नाम रोशन किया है।
ऐसे होनहार बच्चों का सम्मान करके सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चा इन दोनों युवाओं से प्रेरणा ले और अपनी पढ़ाई उसी अनुसार जारी रखे। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत के बल पर यह मिलती है।