इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
SI Sonu’s Story Will Be Told In The Podcast : दिल्ली पुलिस अपने पॉडकास्ट किस्सा खाकी का के अगले अंक में सब इंस्पेक्टर सोनू की कहानी लोगों के बीच लेकर आ रही है। सोनू ने 2007 में दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर शामिल हुए। सोनू कोरोना काल के दौरान जब बीमार थे तभी उन्होंने संकल्प लिया था कि जब वो कोरोना से ठीक होंगे तो वह लोगों के लिए कुछ जरूर करेंगे।
कोरोना से ठीक होने के बाद सोनू ने अपने तीन साथियों, देवेंद्र बैंसला, रवींद्र बैंसला और अमर बंसल के साथ मिलकर गांव में ग्राम पाठशाला की शुरूआत की, जिसके लिए गांव के लोगों ने भी चंदा दिया था। आज इनके प्रयास से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में अब तक 250 से अधिक लाइब्रेरी (ग्राम पाठशाला) खोली जा चुकी है। ग्राम पाठशाला के जरिए ग्रामीण अंचलों के बच्चे ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इसमें पीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
बता दें कि किस्सा खाकी का दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की एक पहल है। दिल्ली पुलिस के पॉडकास्ट श्किस्सा खाकी का्य में हर सप्ताह एक नई, सकारात्मक और ऊर्जा से भर देने वाले पुलिसकर्मियों की कहानी सुनाई जाती है। इस पॉडकास्ट की परिकल्पना, पटकथा और आवाज जेल सुधारक और मीडिया शिक्षक डॉ. वर्तिका नन्दा ने की है। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की प्रमुख हैं।
इस पॉडकास्ट का प्रसारण प्रत्येक रविवार, दोपहर 2 बजे किया जाता है। इसे आप दिल्ली पुलिस के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सुन सकते हैं। दिल्ली पुलिस का प्रयास है कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं के साथ संवाद को बढ़ाया जाए जिससे नागरिकों और पुलिस के बीच उत्कृष्ट जनसंपर्क को विकसित किया जा सके। (SI Sonu’s Story Will Be Told In The Podcast)
Also Read : Registration Of Old Vehicles Will Increase By 8 Times : पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के रिन्यूhttps://indianewsdelhi.com/delhi/registration-of-old-vehicles-will-increase-by-8-times/ का चार्ज दिल्ली को छोड़ अन्य राज्यों में बढ़ जाएगा 8 गुना
Also Read : Speeding Car Hit The Auto,Four Peoplehttps://indianewsdelhi.com/delhi/speeding-car-hit-the-autofour-people-injured/ Injured तेज रफ्तार कार ने आटो को मारी टक्कर,चार लोग घायल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube