Sidhu Moosewala Murder Case:
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr), हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में यह जांच कर रही है।
सूत्रों से पता चला है कि, नई दिल्ली एनआईए की टीम ने पंजाब मुक्तसर की बागवाली गली स्थित पीपल वाली गली में मुक्तसर पुलिस समेत एक घर में तालाशी की और कई घटों तक पूरे परिवार से बात भी की। बता दें की मामला अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। ये मामला मोबाइल सिम से संबंधित बताया जा रहा है, जो किसी हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई के दिन पंजाब के मानसा में गोली मारकर की गई थी। मूसेवाला उस दिन शाम के समय लगभग 4:30 बजे अपने पड़ोसी गुरविंदर सिंह और चेचेरे भाई गुरप्रीत सिंह के साथ अपने घर से गाड़ी से निकले थे। तभी कुछ अज्ञात लोग आए और उन्होंने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: CWG घोटाले में 11 साल बाद होगी सुनवाई, इन आरोपियों पर होगा केस