इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Punjabi Singer Sidhu Moosewala news): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज मानसा सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा। जिसके लिए आईजी और एसएसपी मेडिकल टीम के साथ पहुंचे है।
इस मामले में मानसा के आईजी पीके यादव ने बताया कि नियमों के अनुसार फॉरेंसिक टीम, उनके परिवार के लोग और पूरी मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। आज पोस्टमॉर्टम होगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मामले में कई अहम बातें सामने आई हैं। कई लोगों को राउंडअप किया गया है। जितने भी सबूत मिले हैं उन सबकी जांच की जा रही है। वहीं पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में देहरादून के पेलियन पुलिस चौकी इलाके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पंजाब के सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा कर मामले की निपटाने का आश्वासन दिया।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube