इंडिया न्यूज़, Sidhu Murder Case Update : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले ली, जिसमें पंजाब पुलिस को उनकी हिरासत देने के मामले में सुरक्षा की मांग की गई थी। अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।
उनका नाम गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या के मामले में सामने आया था। पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा की दलीलें सुनने के बाद याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।
गोल्डी बरार के पोस्ट साँझा करने के बाद पंजाब पुलिस लॉरेंस से पूछताछ करना चाहती है। वहीं पंजाब पुलिस 2 गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ कर रही है। अभी लॉरेंस दिल्ली पुलिस के रिमांड पर है इसके साथ ही पंजाब पुलिस भी उससे पूछताछ करने जा रही है। अब पंजाब पुलिस भी उसका रिमांड मांगेगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके।
लॉरेंस गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बरार ने उससे सम्बंधित पोस्ट साँझा करते हुए यह जिम्मेदारी ली है। इसके बाद गैंगस्टर शाहरूख ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस मूसेवाला को मारना चाहते थे। सिद्धू मूसेवाला को मरने की साजिश तिहाड़ जेल में ही रची गई है।
ये भी पढ़े : कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये हुई कम, दिल्ली में ये नई कीमत