इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Sidhu Musewala update news) : पंजाब कांग्रेस नेता और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का एक एक कर खुलासा होने लगा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे इसमें नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। गौरतलब है कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी अपने उपर ली थी।
पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर लेने के लिए कभी भी दिल्ली पुलिस से संपर्क कर सकती है। गौरतलब है कि बिश्नोई तिहाड़ जेल से ही अपना गैंग चलाता है। उसके गैंग में अपराधियों की संख्या 700 बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरों के जरिये कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ से कई बार बात की थी। इस बातचीत के दौरान ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या का पूरा प्लान बना। जिसके बाद, रविवार को इस घटना का अंजाम दिया गया।
गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लिखा कि सभी भाइयों को राम राम, सत श्री अकाल, आज जो मूसेवाला की हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी बरार, सचिन विश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लेते हैं। पोस्ट में आगे लिखा है कि इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। उसी का हमने बदला ले लिया है। हम यह हत्या कर अपने भाई को श्रद्धांजलि दी है।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता ने हाल ही में ये दावा भी किया था कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से सिद्धू को फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आते थे। वहीं, सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर उनके बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की है।
मूसेवाला मर्डर केस में जांच तेज हो गई है और टीम का गठन भी किया गया है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद से ही उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। फिलहाल घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।