इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Sidhu Musewala update news): पंजाब और हरियाणा के दो आरोपियों ने 2020 में ही सिद्धू की मर्डर की योजना बनाई थी। इस बात की जानकारी पंजाब की खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को थी। गौरतलब है कि पुलिस ने 16 सितंबर 2020 को जालंधर से दो बदमाश पकड़े थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी चंद्र खन्नी निवासी वार्ड नंबर 6 बलाचौर जिला नवांशहर तथा हरियाणा के रहने वाले गुरजिंद्र थे।
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा 315 बोर, 2 कारतूस बरामद किए थे।ये बदमाश पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उस समय के तत्कालिन एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि अब पंजाब की पुलिस दोबारा उक्त फाइल को खोलने में जुट गई है कि कही दोनों अपराधी जेल के बाहर आकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या तो नहीं कर दी है या इन दोनों ने गिरोह बनाकर कही हत्या तो नहीं करवा दी है। पुलिस इस पूरे मामले की नए सिरे से तलाश रही है।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में करेंगे रैली