इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Siege To Make Putin A War Criminal : अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी बनाने की कवायद तेज कर दी है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक करीम खान बुधवार को यूक्रेन के बुचा पहुंचे और वहां के भयावह स्थिति को देख यूक्रेन को रूस का क्राइम सीन (crime scene) करार दे दिया। आईसीसी के मुख्य अभियोजक ने बताया कि बुचा में जो हालात है वे इसकी गवाही देते हैं कि पुतिन के निर्देश पर रूसी सेना ने बेगुनाहों, बच्चों और महिलाओं को बिन वजह मौत के घाट उतारा है।
खान ने बताया कि अदालत की फॉरेंसिक टीम झूठ और सच का पदार्फाश करेगी। टीम अपना काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर आॅर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कॉपरेशन इन यूरोप (ओएससीई) ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है कि मारियुपोल में रूसी सेना की ज्यादती के पूरे साक्ष्य हैं। महिलाओं के अस्पताल पर हमला करना यह साबित करता है कि रुसी सेना की बर्बर कार्रवाई युद्ध अपराध है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार कह रहे हैं कि पुतिन युद्ध अपराध के आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि बुचा नरसंहार मामले में रूस को दोषी ठहराने के लिए जांच एजेंसियों अमेरिका का पूरा सहयोग रहेगा। अमेरिका का कहना है कि बुचा नरसंहार रूस की कायरता का जीता जागता उदाहरण है। जिसने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों यहां तक की मरीजों को भी नहीं बख्शा है। युद्ध अपराध की जांच करने वाली सभी एजेंसियों और संगठनों को अमेरिका पूरी मदद करेगा।
बाल्टिक देशों के चार राष्ट्राध्यक्ष जब यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे तो वहां का नाजारा देखकर आवाक रह गए। सभी ने हालात और रूसी कार्रवाई की घोरत निंदा की तथा यूक्रेन की मदद करने की बात कही है। वहीं युद्ध के मैदान में रूस को बर्बर कार्रवाई के लिए उसे जिम्मेदार ठहराने की भी ठानी है। हालांकि जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनर कीव नहीं पहुंच सकें। (Siege To Make Putin A War Criminal)
Connect With Us : Twitter | Facebook