Sisodia vs CBI: सीबीआई ने हिरासत के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को घेरे में लेने के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है। नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के मामले में आरोप साबित करने के लिए सीबीआई सिसोदिया से समीर महेंद्रू और विजय नायर के बीच कथित दो से चार करोड़ नकद लेन-देन पर सवाल पूछ सकती है। आरोप है कि नायर की तरफ से अर्जुन पांडेय महेंद्रू से पैसे लिए थे। सुत्रों के मुताबिक, समीर महेद्रू द्वारा एक करोड़ रुपए राधा इंडस्ट्रीज में ट्रांसफर करने को लेकर दिनेश अरोड़ा के बयानों को लेकर सीबीआई सिसोदियो को घेर सकती है। इसके अलावा आरोप है कि सिसोदिया के कंप्यूटर से कुछ फाइलें डिलीट कर दी गई थीं, इन्हें फॉरेंसिक टीम ने दोबारा से हासिल किया है।
सुत्रों ने सिसोदिया को लेकर शराब नीति को अनुचित तरीके से प्रभावित करने से संबंधित सबूत मिलने का दावा किया है। इसमें वह व्हाट्सएप चैट भी शामिल हैं जो बाहरी फाइल के जरिए कंप्यूटर में आए थे। इनमे शराब नीति के बदलाव को लेकर अहम सुत्र मिलने का दावा किया जा रहा है। सिसोदिया जिन सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे या टालमटोल कर रहे थे उनसे दोबारा वो सवाल पूछे जाएगें। सीबीआई ने इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें सिसोदिया का नाम सबस ऊपर है। 26 फरवरी को सिसोदिया ने सीबीआई से कई सवाल पूछे थे। इनमें से एक सवाल यह भी था कि बिजनसमैन अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे से उनके क्या संबंंध हैं।