इंडिया न्यूज, Gurugram news । सोहना नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अंजू ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी सुनिश्चित करते हुए अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ललिता को 1864 मतों से हराया। इसी प्रकार, सोहना नगर परिषद के 21 वार्डों में से 20 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया, जबकि एक वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अधिकारियों की निगरानी में बुधवार की सुबह राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में मतों की गिनती की गई। जिला प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर पुख्ता प्रबंध किए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अध्यक्ष पद को लेकर आये नतीजों के बारे में बताया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अंजू को 12185 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी की ललिता रही। उन्हें 10321 वोट प्राप्त हुए और वह इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार, इस चुनाव में नोटा के 209 वोट डाले गए। इन चुनावों के लिए मतगणना के 15 राउंड आयोजित किए गए थे।
अंतिम राउंड तक आते-आते अंजू ने 1864 वोटों से अंतर बढ़त बनाते हुए अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपनी जीत पक्की कर ली। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार माला को 1118 वोट, आईएनएलडी की उम्मीदवार कविता को 757 वोट मिले। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति को 4137, राकेश कुमारी को 1248, सीमा रानी को 844, पुष्पा रानी को 532, उषा रानी को 355, गीता को 246 तथा अंकिता को 183 वोट मिले।
इसी प्रकार जिला परिषद के सदस्य पद के लिए सोहना नगर परिषद के 21 वार्डों में से 20 वार्डों में निर्दलीय ने अपनी जीत का परचम लहराया। वहीं एक वार्ड में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी विजयी घोषित हुई। वार्ड नंबर-1 में आम आदमी पार्टी की अंजू बाला ने 315 वोटों से, वार्ड नंबर-2 की निर्दलीय उम्मीदवार रीना देवी ने 118 मतों के अंतर से, वार्डनंबर-3 के उम्मीदवार मनोज कुमार ने 223, वार्ड नंबर-4 में नितिन यादव ने 210 मतों से, वार्ड नंबर-5 में बेदकलां ने 83 मतों से, वार्ड नंबर-6 में राकेश कुमार ने 256 मतों से जीत हासिल की।
इसी प्रकार, वार्ड नंबर-7 से परमिंदर सिंह ने 22 वोटों से, वार्ड नंबर-8 से विजेन्द्र सिंह ने 115 मतों से, वार्ड नंबर-9 से मुकेश ने 147 वोटो, वार्ड नंबर-10 से ललिता ने 154 मतों से, वार्ड नंबर-11 से साहिल ने 276 मतों से, 12 से ताहिरा ने 35 मतों से, 13 से आशा देवी ने 57 मतों से, 14 से नीरज ने 467, 15 से राजकुमार ने 147 मतों से, 16 से हरीश ने 203 मतों से, 17 से ओमप्रकाश ने 143 मतों से, 18 में सुनीता ने 141 मतों से, 19 में राखी ने 179 मतों से, 20 में सतेन्द्र ने 257 मतों से तथा वार्ड नंबर-21 से निर्मला ने 39 मतों के अंतर से जीत हासिल की। इन सभी वार्डों में नोटा के वोटों की संख्या 183 रही।
Also Read : सोहना नगर पालिका का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
Connect With Us : Twitter | Facebook
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…