इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
Somewhere The Prisoners Clashed in The Van and Somewhere There was a Deadly Attack on a Prisoner : राजधानी की एक जेल के कैदी वैन में आपस में भिड़ें तो दूसरी जेल में एक कैदी पर कैदियों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने उनको काबू करने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उनको मिर्च स्प्रे कर काबू किया गया। वहीं, दूसरे मामले में रोहिणी जेल के भीतर एक कैदी ने बैरक के अंदर कुछ अन्य कैदियों द्वारा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मंडोली जेल की वैन मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीसरी बटालियन का हवलदार सोनू कुमार मंडोली जेल में तैनात है। सोमवार को उसकी ड्यूटी जेल वैन पर थी। वैन में उसके साथ सिपाही अमित, प्रवीन के अलावा सिपाही चालक अंकित मौजूद थे। कुछ कैदियों की पेशी पटियाला हाउस कोर्ट व साकेट कोर्ट में थी। वह जेल वैन से कैदियों को लेकर दोनों अदालत पहुंचे थे।
पेशी के बाद कैदियों को लेकर वह वापस लौटने लगे। इस बीच जीटीबी अस्पताल के पास पहुंचने पर वैन में मौजूद कैदी हामिर उर्फ आमिर, पिंटू और हरिशंकर उर्फ शंकर आपस में भिड़ गए। पुलिस कर्मियों ने वैन रोककर उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानें। इसके बाद उनको मिर्च स्प्रे कर काबू किया गया। हमले के दौरान तीनों कैदी जख्मी हो गए। बाद में इस संबंध में जीटीबी एंक्लेव थाने में शिकायत दी गई।
रोहिणी जेल में दरियापुर कलां निवासी हेमंत उर्फ भूषण नामक कैदी पिछले चार साल से बंद है। उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। फिलहाल वह जेल के बैरक नंबर-205, वार्ड नंबर-6 में बंद है। कुछ दिनों पूर्व बैरक में एक अन्य कैदी कुमेल ने उस पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया था।
वह बचने लगा तो अन्य कैदी टीपू सुल्तान, ओम प्रकाश व अन्यों ने उस पर हमला कर दिया। उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। तब उसने शिकायत नहीं दी। जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सोमवार को उसका बयान लेकर मामला दर्ज किया। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Somewhere The Prisoners Clashed in The Van and Somewhere There was a Deadly Attack on a Prisoner