होम / South Delhi school bomb threat: ग्रेटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी

South Delhi school bomb threat: ग्रेटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी

• LAST UPDATED : August 2, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), South Delhi school bomb threat: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित समरफील्ड स्कूल को बम की धमकी मिली, पुलिस ने जांच शुरू की। यह ईमेल दोपहर 12.30 बजे भेजा गया था। लेकिन जब स्कूल प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे ईमेल देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और स्कूल को खाली कराकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक स्कूल में बम रखे जाने की यह धमकी अफवाह लग रही है। इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े: Delhi Rains: बड़ा हादसा! दरियागंज इलाके में हैप्पी पब्लिक स्कूल का गिरा दीवार, मची अफरातफरी

बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली के एक स्कूल में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब ग्रेटर कैलाश इलाके के समर फील्ड्स स्कूल में स्कूल को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ईमेल में लिखा है कि कल स्कूल में बम रखा गया था। अभी तक की जांच में कुछ नहीं मिला है, कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्रिंसिपल ने दिया बयान

समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया, हमें देर रात एक ईमेल मिला था, जिसकी आज सुबह जांच की गई। एसओपी के मुताबिक, हमने ईमेल मिलने के 10 मिनट के अंदर ही छात्रों को बाहर निकाल लिया। हमने पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी और हम पुलिस के आभारी हैं, वे तुरंत आए और हमारी काफी मदद की।

ये भी पढ़े: Delhi Weather: दिल्ली-NCR का मौसम हुआ सुहाना, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox