Saturday, July 27, 2024
HomeDelhiSpeculation Intensifies To Replace LG : सीएम केजरीवाल का ट्वीट, दिल्ली के...

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Speculation Intensifies To Replace LG : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट से दिल्ली की सिसायत में उपराज्यपाल (एलजी) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से पूछा श्क्या लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल के पटेल को दिल्ली का नया एलजी बनाया जा रहा हैश्?। अनिल बैजल इस समय दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) हैं। अनिल बैजल 1969 बैच के आइएएस अफसर हैं। वह दिसबंर 2016 में दिल्ली के नए एलजी बनाए गए थे।

प्रफुल्ल पटेल को पीएम मोदी का माना जाता है करीबी Speculation Intensifies To Replace LG 

बता दें कि गुजरात में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे तब प्रफुल्ल पटेल भाजपा सरकार में गृह मंत्री थे। उन्होंने दिसंबर 2020 में लक्षद्वीप के प्रशासक के तौर पर कार्यभार संभाला था। प्रफुल्ल पटेल को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है। सूत्रों की मानें तो राजनीतिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को दिल्ली में लाने की संभावना ज्यादा है। दरअसल, अनिल बैजल केजरीवाल सरकार से संवाद कायम करने में बहुत सफल नहीं रहे हैं। उनके कार्यकाल में विवाद भी काफी रहे हैं और प्रदेश सरकार से तनातनी भी काफी रही।

एलजी अनिल बैजल का कार्यकाल हो चुका है पूरा

Speculation Intensifies To Replace LG

दरअसल, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल का कार्यकाल 30 दिसंबर 2021 को पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि नए उपराज्यपाल की नियुक्ति तक वह पद पर बनें रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के एलजी को लेकर मंथन केंद्र सरकार कर रही है। जल्द ही नए एलजी के नाम पर मुहर लग सकती है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव से पहले नए उपराज्यपाल की नियुक्ति हो सकती है। (Speculation Intensifies To Replace LG)

Also Read : Boils Head For Refusing To Play Music : तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से मना करने पर पुलिस के कांस्टेबल का फोड़ा था सिर, गिरफ्तारhttps://indianewsdelhi.com/delhi/boils-head-for-refusing-to-play-music/

Also Read : Police Arrested The Accused Who Beat up The Constable सिपाही की पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारhttps://indianewsdelhi.com/delhi/police-arrested-the-accused-who-beat-up-the-constable/

READ MORE :There is No Objection in Opening The First Floor During Namaz नमाज अदा के दौरान पहली मंजिल खोलने में नहीं कोई आपत्ति

Connect With Us : Twitter | Facebook   

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular