इंडिया न्यूज, दिल्ली : Stampede caused by Fire in Amar Colony दिल्ली के लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी में इमारत में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर लोगों में भगदड़ मच गई। दमकल विभाग नौ गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।
अमर कॉलोनी में आग बुझाते दमकल कर्मी।
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि मंगलवार दोपहर लाजपत नगर की अमर कॉलोनी में एक इमारत में आग लग गई। एक दुकान से आग फैलकर दूसरी इमारतों में भी पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए मौके पर नौ गाड़ियां भेजी गई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अफसरों ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।