होम / आज चुने जा सकते हैं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, हंगामे के भी आसार

आज चुने जा सकते हैं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, हंगामे के भी आसार

• LAST UPDATED : February 24, 2023

Standing committee elections: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हंगामे का सिलसिला मेयर चुनाव हो जाने के बावजूद भी जारी है। दरअसल, अब सारा हंगामा स्टैंडिग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर हो रहा है जो बुधवार- गुरुवार दोनों दिन हंगामें की वजह से टल गया।कमेटी के सदस्यों का आज फिर से चुनाव होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि आज सकुशल चुनाव संपन्न हो जाएगा, हालांकि सदन के भीतर हंगामें के आसार भी बने हुए हैं। जैसा कि जाहिर है मुख्यरूप से मुकाबला दो पार्टी आप (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच है। दोनों पार्टियां ये प्रयास मे है कि कमेटी में उनके ज्यादा से ज्यादा सदस्य चुनकर आए।

 

क्या है स्टैंडिंग कमेटी की भूमिका 

एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी को एक तरह से सदन का वित्त मंत्रालय भी कहा जाता है क्योंकि कमेटी के पास वित्त मामलों से जुड़े कई अधिकार होते है, जिसे कमेटी के सदस्यों के द्वारा ही तय किया जाता है। बता दें कि दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की सदस्यों की संख्या 18 होती है। जिसमें स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होना है। स्टैंडिंग कमिटी के 12 सदस्य दिल्ली के अलग-अलग 12 जोन से चुनकर आते हैं।

इसे आप इस प्रकार समझ सकते हैं कि जिस राजनीतिक दल के पार्षदों का जिस जोन में ज्यादा बहुमत होगा, उस जोन से उसी राजनीतिक दल का स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य चुनकर आएगा। ऐसे में आम आदमी पार्टी और बीजेपी बहुत ज्यादा गंभीर है। दोनों दल हर हाल में इसमें बढ़त में रहना चाहती है। वहीं बात करें उम्मीदवार की तो, आप ने 4 सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है जबकि बीजेपी ने इसके लिए तीन सदस्य उतारे हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox