India News (इंडिया न्यूज़): कर्नाटक के चुनावी नतीजे के बाद अब दिल्ली में भी सियासत तेज हो गई है. रविवार, 14 मई को उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और प्रियंका चतुर्वेंदी ने केजरीवेल से मुलाकत से किया. जिससे के बाद दिल्ली की सियाशी पारी भी हाई लेवल पर पहुंच गई है. इस मुलाकात को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2024 में विपक्ष को एकजुट करने की ओर एक कदम बढाया गया है.
पिछले कुछ दिनों से विपक्ष एकजुट होने के पूरे प्रयास में है. इसको लेकर कई ऐसी मीटिंग्स हुई जिनकी चर्चा चारों तरफ थी. विपक्ष की एकता को लेकर इस ताजा बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इस मीटिंग में आदित्य ठाकरे के साथ प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद रहीं. यह मुलाकात तकरीबन एक घंटे तक चली. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की वजह से साल 2024 बेहद खास है और उसी को लेकर सारी पार्टियां एकजुट होकर रणनीति तैयार करने में लगी हुई हैं.
आदित्य ठाकरे को शनिवार शाम दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की इंगेजमेंट पार्टी में देखा गया था. जहां उनके साथ शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं. इंगेजमेंट पार्टी में अरविंद केजरीवाल परिवार समेत मौजूद थे. अगली सुबह ही आदित्य ठाकरे का अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात करना कई राजनीतिक सम्भावनाओं की तरफ इशारा करता है.
कर्नाटक चुनाव परिणाम पर केजरीवाल का बयान, कहा ‘भारतीय जनता पार्टी के हथकंडे अब काम नहीं आते’
कर्नाटक चुनाव के बाद अब विपक्षी एकता की मुहिम तेज हो गई है. केजरीवाल और आदित्य ठाकरे की मुलाकात को भी इसी सिलसिले में देखा जा रहा है. ऐसा भी माना जा रहा है कि शिवसेना यूबीटी महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी को साथ लेकर कुछ बड़ा कर सकती है.