इंडिया न्यूज़, Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात भर हुई बारिश ने शहर के तापमान को गिरा दिया, लेकिन साथ ही राजधानी वासियों के सामान्य जनजीवन को कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली के भीतर हुई इस तेज बारिश की वजह से बहुत से एरिया में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे आईटीओ जंक्शन जैसी मेन सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनों में यात्रियों को फंसना पड़ा। पेड़ों के गिरने की वजह से यातायात को भी रूकना पड़ा है।
शहरों में हुई इस भयंरक वर्षा की वजह से ट्रैफिक जाम के साथ ही शहर के निचले इलाकों से भी जलभराव की सूचना मिल रही है। दिल्ली की सुबह होते ही राजधानी और उत्तर-पश्चिम भारत के बहुत से इलाकों में धूल भरी आंधी चली, इसके तेज हवाएं और बादल की गरज के साथ बिजली गिरने से सतह का तापमान 11 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने पहले से ही 22 से 24 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के लिए तीन दिनों के बारिश की भविष्यवाणी कर रखी थी। इसी पश्चिमी विक्षोभ के चलते, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन भी बारीश की वजह से बाधित हुई। एयर अधिकारियों नें यात्रियों से उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन के साथ संपर्क में रहने के लिए कहा गया है। कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है।