इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Students Able To Do Two Degree Courses : यूजीसी (UGC) ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उच्च शिक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब छात्र एक साथ दो-दो डिग्रीयां हासिल कर सकेंगे। यूजीसी के नये नियमानुसार डिग्री कोर्स एक या अलग-अलग विश्वविद्यालयों से किया जा सकता है। जल्द ही यूजीसी इस संबंध में नया दिशा-निर्देश जारी कर करेगी।
अब छात्रों के पास एक फिजिकल और एक आॅनलाइन डिग्री कोर्स (Physical and an online degree course) का विकल्प होगा। यह शैक्षिक लचीलापन डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट सभी पाठ्यक्रम में उपलब्ध होगा। यह निर्णय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लिया गया है। इसके तहत अब छात्रों को मल्टी एंट्री, मल्टी एग्जिट (एक कोर्स से दूसरे में जाने या छोड़ने) का विकल्प इस नई गाइडलाइन में होगा।
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इस बारे में बताया कि फिजिकल मोड में एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री प्रोग्राम करने की अनुमति दी जाएगी। विश्वविद्यालयों को अपने प्रवेश नियमों के तहत छात्रों को पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए लचीलेपन की इजाजत देने का विकल्प होगा। जगदीश कुमार ने बताया कि फिजिकल मोड में दो डिग्री के लिए टाइम स्लॉट (कोर्स का समय) एक नहीं होना चाहिए, जिससे एक कार्यक्रम की कक्षा का समय दूसरे कार्यक्रम के साथ नहीं टकराए।
अलग-अलग संस्थान से दो डिग्री कोर्स में दाखिला लेने के लिए दोनों संस्थान आसपास या कम दूरी पर होना चाहिए। एक फिजिकल और एक आॅनलाइन पाठ्यक्रम कोर्स के लिए छात्र कहीं से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
फिजिकल मोड कोर्स में प्रवेश संबंधित विश्वविद्यालय के प्रवेश मानक के तहत ही होंगे। छात्र संबंधित कोर्स में दाखिले के लिए पात्र है या नहीं यह जांच कर ही मंजूरी दी जाएगी। इस संबंध में यूजीसी जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा। (Students Able To Do Two Degree Courses)
Also Read : Jamia Millia Islamia : जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने स्रातक दाखिले के लिए जारी की संभावित तारीख
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube