India News(इंडिया न्यूज़), Subhash Chandra Bose: 23 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 127वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनका साहस और देशभक्ति आज भी हर भारतीय को देश की आजादी की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करती है।
गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 127वीं जयंती पर हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि। गांधी, नेहरू, आज़ाद, सुभाष और झाँसी रेजिमेंट की रानी नामक ब्रिगेड के साथ नेताजी की भारतीय राष्ट्रीय सेना ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अभिन्न भूमिका निभाई। वह बहुलवाद, सामाजिक और आर्थिक न्याय, सहिष्णुता और लैंगिक समावेशिता के भारतीय मूल्यों के अग्रणी उदाहरण थे। जय हिन्द!’
Our heartfelt tributes to Netaji Subhas Chandra Bose on his 127th birth anniversary.
Netaji’s Indian National Army with brigades named Gandhi, Nehru, Azad, Subhas, and Rani of Jhansi regiment played an integral role in India’s freedom struggle.
He was a leading example of… pic.twitter.com/Rs5yqqCfko
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 23, 2024
इसे भी पढ़े: