Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsSuchana Seth: कोर्ट ने सूचना सेठ की पुलिस हिरासत बढ़ाई, 4 साल...

Suchana Seth: कोर्ट ने सूचना सेठ की पुलिस हिरासत बढ़ाई, 4 साल के बेटे की हत्या का है मामला

India News(इंडिया न्यूज़), Suchana Seth: गोवा हत्याकांड मामले में जुवेनाइल कोर्ट ने बेंगलुरु की सीईओ सूचना सेठ की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी। सेठ द्वारा गोवा के एक होटल में अपने चार साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने की जानकारी सामने आई है, सेठ को 19 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहना होगा। गोवा कोर्ट ने यह आदेश दिया है। जहां एक ओर भागने का आरोप है, वहीं सूचना सेठ लगातार खुद को निर्दोष बता रही हैं।

क्यों बढ़ी पुलिस हिरासत?

सूचना सेठ को जब गोवा के चिल्ड्रेन कोर्ट में पेश किया गया तो पुलिस ने महिला सीईओ पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को जांच के लिए पांच दिन की अतिरिक्त रिमांड दी। अब बाल न्यायालय के आदेश के बाद सूचना सेठ को 19 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहना होगा। इस दौरान पुलिस इस दुखद घटना से जुड़ी जानकारियों को उजागर करने के लिए आरोपियों से आगे की पूछताछ करेगी।

दम घुटने से हुई बच्चे की मौत (Suchana Seth)

शव परीक्षण की निगरानी करने वाले सरकारी चिकित्सक डॉ. कुमार नाइक ने कहा कि बच्चे की हत्या 36 घंटे से अधिक समय पहले की गई और उसका गला घोंट दिया गया था। उन्होंने कहा, संभवत: किसी कपड़े या तकिये का इस्तेमाल कर उसकी हत्या की गई है। मुझे नहीं लगता कि उसकी हत्या हाथों से नहीं बल्कि तकिये जैसी किसी चीज की मदद से की गई है। गर्दन पर दबाव पड़ने से सीने की नसें सूज गई थी। लड़के की नाक से खून निकल रहा था जो गला घोंटने का संकेत है।

सोची समझी साजिश के तहत हत्या

पुलिस ने बुधवार को बताया कि चार साल के बेटे की गला दबाकर हत्या एक सोची-समझी साजिश थी और इसकी योजना पहले से ही बनाई गई थी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि बच्चे के पिता वेंटाकरमन इस सप्ताह के अंत तक जांच में सहयोग करेंगे। गोवा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि करीब 12 गवाहों के बयान जोड़े गए हैं। होटल से कफ सिरप की बोतलें भी बरामद की गई है। बोतलें होटल के रिसेप्शन से खरीदी गई थी और खाली थी, संभवतः बच्चे को दी गई थी। हमें संदेह है कि यह एक पूर्व-निर्धारित हत्या थी। आरोपियों से आगे की पूछताछ में मामले में कुछ और तथ्य सामने आएंगे।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular