Suicide:
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के जवान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। 45 वर्षीय जवान तेजवीर रोहतक की जनता कॉलोनी में रहता था। घटना के बाद पुलिस और एफएसएल (SFL) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जवान के शव को कबजे में लिया और जांच पड़ताल की। पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले है।
जानकारी के मुताबिक तेजवीर की डयूटी पंजाबी बाग ट्रैफिक सर्कल में थी। देर रात शराब के नशे में वह घर में हंगामा करने लगा, जिसके बाद किसी ने डायल 112 पर सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को समझा-बुझाकर घर के अंदर भेजा दिया। लेकिन जब सुबह तेजवीर ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद परिजनों ने घटना इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी। टीम को मृतक की गाड़ी पर खून के छीटे भी मिले हैं, साथ ही पास पड़े पत्थर पर भी खून के निशान पाए गए है। परिजनों के मुताबिक मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते उसने कई दिन की छुट्टी भी ले रखी थी। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को मिली मोदी कैबिनेट की मंजूरी