Sukesh Chandrasekhar: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से सुकेश चंद्रशेखर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कोर्ट ने सुकेश की 26 लग्जरी गाड़ियां प्रवर्तन निदेशालय को सौंपने का आदेश दिया है। ईडी ने रूल 4(2) के तहत अटैच की गई सुकेश की इन कारों को अपने कब्जे में लेने की मांग वाली याचिका दी थी। ईडी ने अपनी याचिका में बताया कि ये सारी कारें प्रोसीड्स ऑफ क्राइम का हिस्सा हैं।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की सभी 26 लग्जरी गाड़ियों को ईडी को सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सभी पक्षों को अपना लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इस मामले में एक अन्य आरोपी पिंकी ईरानी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिंक रिपोर्ट अब तक जमा न होने का मामला कोर्ट के सामने उठाया गया। साथ ही वॉइस सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतजार है। कोर्ट ने कहा कि गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट लेकर अगली सुनवाई से पहले जमा करें।
ये भी पढ़े: इन फलों का करें सेवन तो नहीं होगी कभी शरीर में खून की कमी, ये है खून बढ़ाने वाले फूड्स