इंडिया न्यूज, Delhi Govt News : दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक घोषित की गई है। हालांकि इन छुट्टियों के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक को यह अधिकार दिया गया है कि वह कोविड का ध्यान रखते हुए स्कूली कार्य के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को कभी भी आवश्यकतानुसार काम पर बुला सकते है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने गत सोमवार को कोविड-19 के भयावता को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया तथा कोविड की स्थिति समान्य होने पर स्थिति पर विचार करने को कहा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुुरुवार को एक साक्षात्कार में कहा कि जिन स्कूलों की स्थिति कोविड के मामले में समान्य देखे जाएंगे। उन्हें दुबारा खोले जाने पर विचार किया जाएगा।
हालांकि यह देखा गया है कि जिन स्कूलों को खोला गया उन स्कूलों के छात्रों में तेजी से कोविड के मामले बढ़े। जिससे स्कूलों को बंद करना पड़ा। हालांकि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए आनलाइन क्लास बेहतर विकल्प बताया लेकिन बच्चों के स्कूल में आफ लाइन किसी भी क्लास को नकार दिया तथा कहा कि जब तक स्थिति पूरी तरह समान्य नहीं हो जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। स्थिति समान्य होते ही स्कूलों की आफ लाइन क्लास चलने लगेगी।
यह भी पढ़ें : Noida में 6.80 लाख रुपये के कलेक्शन एजेंट को लूटने के आरोप में पांच गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Garena Free Fire Redeem Code Today 16 May 2022