होम / Supreme Court: वेश्या, रखैल, जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं होंगे , सुप्रीम कोर्ट ने जारी की सूची

Supreme Court: वेश्या, रखैल, जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं होंगे , सुप्रीम कोर्ट ने जारी की सूची

• LAST UPDATED : August 17, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Supreme Court:  बुधवार 16 अगस्त को हैंडबुक जारी करते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि इससे जजों और वकीलों को ये समझने में आसानी होगी कि कौन से शब्द रूढ़िवादी हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इन शब्दों का उपयोग अदालती कार्रवाई में होता रहा है, जिसे पहचान कर उसे हटाने और उसके वैकल्पिक शब्दों के इस्तेमाल के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए हैंडबुक जारी किया गया है।

क्या कहा CJI चंद्रचूड़ ने

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एम.एल. लाहौटी बताते हैं कि कई बार जजमेंट में इस तरह से शब्द जैसे वेश्या या रखैल शब्द का इस्तेमाल होने से असहजता महसूस होती रही है। समाज तेजी से बदल रहा है और ऐसे में इस तरह के शब्दों पर लगाम लगाना जरूरी भी था। छेड़छाड़, वेश्या और हाउस वाइफ जैसे शब्द जल्द ही कानूनी शब्दावली से बाहर हो सकते हैं और इसकी जगह सड़क पर यौन उत्पीड़न, यौनकर्मी और गृह स्वामिनी (होममेकर) जैसे शब्द ले सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट की नई सूची 

रूढ़िवादी शब्द वैकल्पिक शब्द
वेश्या सेक्स वर्कर
उत्तेजक कपड़े ड्रेस
बहकाने वाली महिला
व्यभिचारिणी महिला
अविवाहित मां मां
अनैतिक व्यवहार की महिला महिला
अप्राकृतिक संबंध सेक्सुअल संबंध
हूकर सेक्स वर्कर
हाउस वाइफ होम मेकर
इंडियन या वेस्टर्न वुमन महिला
छेड़छाड़ (ईव टीजिंग) गलियों में सेक्सुअल हरासमेंट
रखैल (कीप) शादी से बाहर महिला के किसी और पुरुष के साथ संबंध
परपुरुष गामिनी एडल्टेरेस शादी से बाहर महिला के किसी अन्य पुरुष से शारीरिक संबंध
अफेयर शादी से बाहर के संबंध
बास्टर्ड (नाजायज औलाद) ऐसा बच्चा जिसके पैरंट्स ने शादी न की हो
बाल वेश्या बच्चे जिनका ट्रैफिकिंग कराया जा रहा हो
विवाह करने योग्य उम्र एक महिला जो विवाह के लिए जरूरी आयु की हो गई है

 

इसे भी पढ़े:Yamuna Water Level: दिल्लीवासियों के लिए आई राहत की सुचना, यमुना नदी के जलस्तर में आई कमी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox