India News (इंडिया न्यूज़), Surendra Matiala Case, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की द्वारका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दे दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में पुलिस ने शूटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी द्वारका हर्षवर्धन मंडावा ने बताया कि मटियाला इलाके में 14 अप्रैल को 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही द्वारका पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी थी।
जानकारी के लिए बता दे बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने ले ली। उस दिन के बीद से ही द्वारका पुलिस यह पता लगाने में जुट गई थी कि क्या ये इंस्टाग्राम अकाउंट कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का है या नहीं? इस जांच के दौरान विदेश में बैठे एक शख्स का नाम भी सामने आया था। उसके बाद से पुलिस नंदू गैंग तक पहुंचने में जुटी थी। अब जाकर दिल्ली पुलिस को बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
ये भी पढ़े: अगर परेशान है शनि पीड़ा से तो मुक्ति दिलाएगा तेल, जानिए इसके आसान उपाय