India News(इंडिया न्यूज़),Opposition MPs Suspended: सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने के आरोप में 30 से अधिक विपक्षी सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी समेत 33 विपक्षी सदस्यों का लोकसभा से निलंबन हुआ है।
33 opposition MPs suspended from Lok Sabha for remainder of winter session for 'misconduct'
Read @ANI Story | https://t.co/3dbJHU6cc0#LokSabha #WinterSession #Parliament pic.twitter.com/K5fL2XpwJ8
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2023
किन सांसदों को आज किया गया निलंबित?
इन 13 सांसदों को किया गया था निलंबित
इससे पहले भी लोकसभा से विपक्ष के 13 सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया गया था. इसमें कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकोम टैगोर हैं. वहीं डीएमके के कनिमोई, माकपा के एस वेकटेशन और भाकपा के के. सु्ब्बारायन हैं।
ALSO READ : दिल्ली पुलिस की बड़ी कारवाई, डार्क वेब पर सीक्रेट जानकारी बेच रहे 4 लोगों को पकड़ा