India News Delhi (इंडिया न्यूज़), T20 World Cup Final 2024: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की रोमांचक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। जीत के बाद टीम इंडिया को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। खुशी के इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने भी अपने एक्स हैंडल से टीम इंडिया को अनोखे अंदाज में जीत की बधाई दी। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीम इंडिया की तरह दिल्ली पुलिस ने भी आम लोगों से ट्रैफिक सिग्नल पर धैर्य रखने की अपील की।
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बधाई संदेश पोस्ट करते हुए लिखा- हम सभी ने भारत के एक और टी20 विश्व कप जीतने के लिए 16 साल, 9 महीने और 5 दिन तक इंतजार किया (52,70,40,000 सेकंड)। ट्रैफिक सिग्नल पर भी थोड़ा धैर्य रखें। अच्छे पलों का इंतजार करना अच्छा है।
We all waited 16 years 9 months 5 days (52,70,40,000 seconds) for India to win another #T20WorldCup
Let’s be a little patient at traffic signals too. Good moments are worth the wait. What say?
Hearty congratulations, #TeamIndia💙 #INDvsSA#INDvSA
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 29, 2024
दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट के जरिए लोगों को सीख दी कि टीम इंडिया को साल 2011 के बाद बड़ी जीत मिली है। इसमें इंतजार और धैर्य था, तब जाकर सफलता मिली। इसी तरह ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भागने की बजाय हमें अच्छे पलों का इंतजार करना चाहिए।
ये भी पढ़े: Virat Kohli: इतिहास रचने को तैयार हैं विराट कोहली, दिखेगा सुपर…
दिल्ली पुलिस की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह, आपकी सोशल मीडिया टीम बहुत बढ़िया है। यह सच है कि अच्छी चीजों में समय लगता है। दूसरे ने लिखा- सर, अगर आप इजाजत दें तो मैं भी अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशियां मना सकता हूं, आप चालान तो नहीं काटेंगे ना? तीसरे ने लिखा- प्लीज आज के लिए चालान मत काटिए, प्लीज मुझे चेतावनी देकर विदा कीजिए।
एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, आपकी सोशल मीडिया टीम बहुत बढ़िया है। यह सच है कि अच्छी चीजों में समय लगता है।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस, आपके ट्वीट अलग लेवल के होते हैं। बहुत बढ़िया।’ तीसरे यूजर का कहना है, ‘अगर आपने कुछ कहा है तो सही ही कहा होगा।’ वहीं चौथे यूजर ने दिल्ली पुलिस की पोस्ट को लेकर लिखा, ‘आपकी इस पोस्ट ने मेरा दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़े: Delhi Weather: दिल्ली में आज भी छाए रहेंगे बादल, IMD ने जारी किया आज…