Teacher Recruitment Scam:
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अब नकली शिक्षकों पर अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। शिक्षक भर्ती में बड़ी धांधली सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। यहां पर कागज किसी और के एग्जाम किसी और ने दिए और भर्ती किसी और की हुई है। शिक्षा निर्देशालय ने 72 फर्जी शिक्षकों को बायोमेट्रिक जांच के बाद पकड़ा है।
दरअसल, शिक्षा निर्देशालय ने जांच में देखा कि शिक्षकों की फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक का मेच नहीं हुआ। बायोमेट्रिक जांच में पता चला कि DSSSB में पेपर किसी और ने दिया और नौकरी कोई और कर रहा था। जिसके बाद विभाग ने उन्हे नौकरी से निकालने का नोटिस थमा दिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली का गोल्ड मेडलिस्ट लुटेरा, पुलिस ने दो साथियों के साथ किया गिरफ्तार