गुरुग्राम। Team Leader of Campaign Circle Krishna Sharma Retired सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की रीढ़ के मजबूत आधार कहे जाने वाले भजन एवं प्रचार मंडली के गुरुग्राम (Gurugram) प्रमुख कृष्ण शर्मा शनिवार को विभाग में अपनी 34 वर्ष की निष्कलंक सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए।
गुरुग्राम कार्यालय में सहकर्मियों द्वारा दी गयी भावुक विदाई में कृष्ण शर्मा ने अपने कहा कि अपने 34 वर्ष के कार्यकाल में उन्होनें विभाग में अनेक बदलाव देखे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर पहुंचाने में आज भी भजन गायकों व विभिन्न हरियाणवी वाद्य यंत्रों को बजाने वाले कर्मियों की प्रासंगिकता बनी हुई है। विदाई समारोह में आमंत्रित सेवानिवृत्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रणबीर सिंह दहिया ने कहा किसी भी व्यक्ति के नौकरी में आने के समय ही उसकी सेवानिवृत्त की तिथि निर्धारित हो जाती है। ऐसे में वो लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं, जो इस तिथि तक निष्कलंक रूप से अपना सेवाकाल पूरा करते हैं।
विभाग के संयुक्त निदेशक (एनसीआर) रणबीर सिंह सांगवान ने कृष्ण शर्मा को फूल माला पहनाकर व शॉल भेंट कर सम्मान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कृष्ण शर्मा का कार्यकाल उनके सहकर्मियों के लिए सदैव प्रेरणा देने का कार्य करेगा। किसी भी व्यक्ति के लिए अपने सहकर्मी को विदाई देना भावुकता का क्षण होता है। बहुत से लोग रिटारमेंट को परमानेंट रिटायरमेंट मान लेते हैं, लेकिन श्री कृष्ण इसे परमानेंट रिटायरमेंट ना मानें। कल से जीवन का जो भी समय होगा वो आपके निजी विकास का समय होगा।
उन्होनें श्री कृष्ण को उज्ज्वल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी, कृष्ण शर्मा के परिजन, मित्र सहित उनके गांव मुंडाखेड़ा से आए काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।