इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों और स्कूलों की चर्चा इन दिनों विदेशों तक हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों का दौरा करेंगे। वह रविवार शाम पांच बजे मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते अप्रैल माह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के स्कूलों व अस्पतालों का दौरा किया था। उन्होंने दिल्ली के एजुकेशन माडल को लेकर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली का माडल पंजाब में भी लागू किया जाएगा। इस दौरान केजरीवाल और भगवंत मान ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा भी किया था।
देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां केजरीवाल सरकार के स्कूलों को देखने के लिए आ चुकी हैं। अभी हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी सरकार के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों को देखने आए थे। सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वयं सीएम एम.के. स्टालिन को दिल्ली सरकार के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा कराया था।