इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, Maliwada and Dariba Kalan news : मालीवाड़ा एवं दरीबा कलां में इन दिनों बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। विशेषकर चांदनी चौक के मालीवाड़ा, नई सड़क, दरीबा कलां समेत इसके आसपास के इलाकों में बंदरों का इतना आतंक है। इन इलाकों के लोग डर के कारण छत पर जाने से कतराने लगे हैं। बंदर छतों पर रखे पानी के टंकियों के ढक्कन तोड़ रहे हैं और उसके अंदर डुबकी लगाकर पानी को गंदा कर दे रहे हैं। बंदरों का यह झुंड लोगों के सामान को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कोई हिम्मत करके इन्हें भगाने की कोशिश करता है तो ये काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारी से करने पर कोई लाभ नहीं हो रहा है। चांदनी चौक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि कुछ वर्षों से इलाके में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। इससे सबसे ज्यादा बच्चे, बुजुर्गों के साथ दुर्घटना होने का अधिक खतरा बना रहता है। इसको लेकर कई बार शिकायत भी गई है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 899 नए केस