इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : नई दिल्ली दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विश्वव्यापी महंगाई में पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पादन शुल्क में कटौती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन मानस को राहत दी है। जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। डीजल व पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 07 रुपए व 09.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती से जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से राहत मिली है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपए अनुदान दिए जाने से गृहणियों को रसोई खर्च में राहत हुई है।
प्रधानमंत्री ने हरियाणा की खेल क्षेत्र की उन्नति की प्रशंसा किया। इस पर मीडिया द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से प्रश्न किए जाने पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी की विशेषता की बात भी हुई, दूध-दही के खाने की बात भी हुई। खेलों का विकास व खिलाड़ियों का कल्याण हरियाणा सरकार की सदैव प्राथमिकता रही है। खेलो इंडिया की मेजबानी करना हरियाणा के लिए गर्व का विषय है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी से राहत, इतने दिन रहेगी की बारिश